रनिया में पलटी खाकर कार डिवाइडर से टकराई, दो जख्मी
रनिया में 12 दिसंबर का हाईवे पर कार हादसा हो गया। कार का पहिया निकल जाने से गाड़ी पलटी खाते हुए डिवाइडर से जा टकराई। इससे कार सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर भी पुलिस नहीं पहुंची।आसपास के लोगों ने घायल युवकों को रनिया के राजावत हॉस्पिटल में भर्ती कराया। दुर्घटना रनिया चौकी क्षेत्र क…
Image
बिजली मिस्त्री की ईंट से कुचलकर हत्या
फोटो-मौके पर जांच करती फोरेंसिक टीम और राजू की बहन कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर की सुबह रक्तरंजित एक शव मिला। इसका सिर ईंट से कुचला गया था। सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और जांच को आगे बढ़ाया गया।क्षेत्र की एक महिला ने उसकी शिनाख्त की। उसने बताया कि मृतक उसका भाई राजू…
Image
मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म,
कानपुर के थाना बिठूर क्षेत्र अंतर्गत चंदुला गांव में एक युवक ने मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म किया। आपको बता दें देर रात युवती अपनी मां के साथ सोई हुई थी। तभी अनजान युवक पीड़िता को खींचकर खेत की तरफ ले गया और मुंह में कपड़ा बांधकर युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया। आरोपी को पकड़तलिया गया हैै।  के पिता …
महाराजपुर में महिला को दबंगों ने घर में घुसकर पीटा
महाराजपुर के फत्तेपुरवा गाँव में दबंगो ने सोमवार की रात एक अधेड़ महिला को घर में घुस कर पीटा। पीड़ित महिला के अनुसार मोहल्ले के कुछ दबंग उनके उनके घर की लड़कियों को स्कूल जाते वक़्त छेड़छाड़ व अभद्रता करते थे। बच्चों की शिकायत के बाद पीड़ित परिवार ने दबंगों के घर जाकर उनकी शिकायत उनके परिजनों से कर…
बर्रा में छत ढही, दो की मौत
बर्रा के छेदी सिंह का पुरवा में 10 दिसंबर को एक मकान की छत तोड़ी जा रही थी कि अचानक पूरी छत ढह गई। इससे कन्हैयालाल व छोटेलाल नाम के दो व्यक्ति नीचे दब गये। काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया। अस्पताल ले जाते वक्त कन्हैया लाल ने रास्ते मे दम तोड़ दिया जबकि छोटेलाल को हैलट अस्पताल में डॉक्टरों ने म…
पुलिस वालों ने खाई कसम
10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस था। इस मौके पर सिविल लाइन्स स्थित एडीजी जोन के कार्यालय में पुलिसकर्मियों ने एडीजी के साथ मिलकर कसम खाई कि भारतीय संविधान एवं विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय अनुबन्धों द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों का हम संरक्षण देंगे।
Image