पीएम मोदी के कानपुर आगमन से पहले 12 दिसंबर को स्वयं मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ ने गंगा बैराज जाकर अटल घाट देखा व तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने हेलीकाप्टर से गंगा का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अटल घाट स्थित सेल्फी प्वाइंट पर अपनी सेल्फी भी खींची। गौरतलब है कि 14 दिसंबर को नमामि गंगे के तहत काउंसिल फार गंगा की बैठक में बतौर अध्यक्ष भाग लेने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इसकी तैयारियों को लेकर न केवल कानपुर बल्कि प्रदेश के अधिकारी भी एक टांग पर खड़े हैं। अटल घाट पर इससे पहले सुबह एडीजी प्रेम प्रकाश और डीएम ने भी जायजा लिया।