फोटो-मौके पर जांच करती फोरेंसिक टीम और राजू की बहन
कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में 12 दिसंबर की सुबह रक्तरंजित एक शव मिला। इसका सिर ईंट से कुचला गया था। सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और जांच को आगे बढ़ाया गया।क्षेत्र की एक महिला ने उसकी शिनाख्त की। उसने बताया कि मृतक उसका भाई राजू था, जो बिजली मिस्त्री था। एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता ने यह दावा किया है कि जल्द ही राजू मिस्त्री की मौत का रहस्य पर से पर्दा उठाया जाएगा।