मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म,

कानपुर के थाना बिठूर क्षेत्र अंतर्गत चंदुला गांव में एक युवक ने मूक बधिर युवती के साथ दुष्कर्म किया। आपको बता दें देर रात युवती अपनी मां के साथ सोई हुई थी। तभी अनजान युवक पीड़िता को खींचकर खेत की तरफ ले गया और मुंह में कपड़ा बांधकर युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया। आरोपी को पकड़तलिया गया हैै।  के पिता ने बताया पकड़ा गया युवक गोपालपुर निवासी है।