कानपुर की हरबंश मोहाल पुलिस ने ढूंढ़ निकाला
कानपुर के थाना हरबंश मोहाल पुलिस ने सनिगवां में रहने वाले मंगला प्रसाद को मुंबई के थावे जीरे से ढूंढ़ निकाला। मंगला प्रसाद चार साल पहले अचानक लापता हो गया था। हरबंश मोहाल थाने की पुलिस ने बताया मंगला की मां उसकी पत्नी पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने बहू पर लगे आरोप को निराधार बताया। मंगला प्रसाद की मां ने कानपुर एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया था। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर मंगला को ढूढ कर कानपुर ले आयी।